हम बच्चों के तुम ही सुपर हीरो हो,
सर्व शक्तिशाली हनुमान! तुम ही असली हीरो हो,
हम बच्चों के तुम ही आईडल हो,
तुम सा बनने की ही हमारी चाहत है ...
समुद्र को लांघ कर तुमने पार किया,
रावण की लंका को जला कर तुमने खाक किया,
संजीवनी लाकर लक्ष्मण जी के प्राण तुमने बचाये,
पूंछ में लपेटकर राक्षसों का नाश तुमने किया...
कभी गदा से कभी मुट्ठी से,
कभी पूंछ से कभी रस्सी से,
दुष्ट राक्षसों को तुमने अच्छा सबक सिखाया,
राक्षसों को मार मार कर धरती से भगाया...
गुणों के सागर तुम पवनपुत्र हनुमान हो,
असम्भव को सम्भव तुम ही करते हो,
तुम्हारा नाम लेने से सारा डर भाग जाता है,
मन में ढेर सारा साहस जाग जाता है...
हे हनुमानजी! हम पर भी कृपा कर दो,
हमें भी अपने जैसा बुद्धिमान बना दो,
ढेर सारा साहस हममें भर दो,
हमें भी पुरुषार्थी अपने समान बना दो...
💐श्वेता चक्रवर्ती
गायत्री परिवार, गुड़गांव, हरियाणा, भारत
No comments:
Post a Comment