Sunday, 25 February 2024

नशा भारत छोड़ो

 ***नशा भारत छोड़ो, मुंबई अश्वमेध यज्ञ का संकल्प***


जीवन को अमृत रहने दो,

इसमें नशे का विष मत घोलो,

खुद को होश में अपने पैरों पर खड़ा रहने दो,

नशें में मदहोश हो मत लड़खड़ाने दो...


फिल्म टीवी सीरियल विज्ञापन एजेंसी को,

नशे के व्यापारी पैसे देते हैं,

प्रत्येक फिल्म हो या सीरियल,

नशा करते हुए हीरो हिरोइन को दिखाते हैं...


बड़े बड़े क्रिकेटर और फिल्म के एक्टर,

जो अपने बच्चों की फिटनेस पर ध्यान देते हैं,

वह पैसे लेकर ईमान अपना बेंच देते हैं,

दूसरों के बच्चों को,

नशा हेतु उकसाने वाले विज्ञापन करते हैं...


जो नशा का विज्ञापन करे,

उन क्रिकेटर और फिल्म एक्टर का बहिष्कार करें,

इनके भ्रामक मिस लीडिंग विज्ञापन से बचें,

सद्बुद्धि जागृत कर नशे का सार्वजनिक तिरस्कार करें...


आओ मिलकर संकल्प लें,

खुद को नशे से दूर रखेंगे ही,

कम से कम पांच और नशे में फंसे लोगों को भी,

नशामुक्त करने का हर संभव प्रयास करेंगे..


~विचारक्रांति, 

गायत्री परिवार गुरुग्राम हरियाणा

No comments:

Post a Comment

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित...