Wednesday, 18 December 2024

डायबिटीज घरेलू उपाय से 6 महीने में ठीक करें - पनीर फूल(पनीर डोडा)

 सभी चिकित्सक, योग करवाने वाले भाइयों बहनों, आपसे अनुरोध है कि आप मेरे डायबटीज और ब्लडप्रेशर ठीक करने वाले रिसर्च में सहयोग करें। निम्नलिखित तरीके से हमने अपना डायबिटीज और ब्लडप्रेशर 6 महीने में ठीक किया है। आपसे अनुरोध है कि आप अपने क्लाइंट्स को जिन्हें कुछ वर्ष ही हुए हैं डायबिटीज से ग्रस्त हुए, ऐसे डायबिटीज और ब्लडप्रेशर के लिए योग कराने के साथ साथ निम्नलिखित उपाय भी उनको करने को कहें। जब 6 महीने में वो स्वस्थ हो जाएं तो उनका डेटा हमारे साथ शेयर करें। मुझे 100 लोगों की प्रूवन केस स्टडी चाहिए, जिससे हम और आप मिलकर भारत वासियों को डायबटीज और ब्लडप्रेशर के रोग से मुक्त करवा पाएं।


 डायबटीज केयर


1- रात को 10 पनीर फूल(पनीर डोडा) एक ग्लास पानी में भिगो दीजिए। सुबह उन्हें क्रश करके पानी छान के हल्का गर्म करके खाली पेट पी लीजिए। उसके बाद थोड़ा और सादा गुनगुना पानी पी लीजिए.. उपरोक्त जल को पीने से पूर्व गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र जपकर अभिमंत्रित करें और पीते वक्त भावना करें कि यह औषधीय अमृत जल आपको पूर्ण स्वस्थ बनाएगा और दैवीय ऊर्जा से भर देगा।


2- रात को भिगोए हुए 5 बादाम और दो अखरोट थोड़ी देर बाद अच्छे से चबा चबाकर खाइए


3- रेगुलर योग व्यायाम कीजिए, कम से कम 21 बार अनुलोमविलोम प्राणायाम अवश्य कीजिए, नित्य गायत्री साधना और स्वाध्याय कीजिए


4- प्रोटीन से भरपूर भोजन कीजिए, जितना कार्बोहाइड्रेट ले रहे हैं उससे दुगुना प्रोटीन युक्त भोजन और हरी सब्जी लीजिए 


5- रात को सोने से पहले एक हर्बल चाय बनाकर पीनी है


आधा लीटर पानी में छोटी चाय की चम्मच के नाप से एक चम्मच अजवायन, एक चम्मच सौंफ, एक चम्मच जीरा, एक चम्मच प्रज्ञा पेय, एक चुटकी काली मिर्च, एक चुटकी दालचीनी और एक छोटा अदरक का टुकड़ा डालकर उबालिये। आधा रह जाये तो उसे छानकर उसमें थोड़ा नींबू का कुछ बूंद रस मिलाकर गर्म चाय की तरह पीजिए।


6- सोने से पूर्व 5 बार गहरी सांस लेकर धीरे धीरे छोड़कर सोइये। निम्नलिखित तीन बार मंत्र बोलकर सोइये


या देवी सर्वभूतेषु निंद्रा रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै  नमस्तस्यै नमो नमः


अच्छी नींद शरीर को रिपेयर करता है।


(कम से कम छः महीने उपरोक्त इलाज चलेगा। इस दौरान चाय नहीं पीना है। बिना चीनी की हर्बल चाय और कॉफी पी सकते हैं। सफ्ताह में एक बार मीठा भी खा सकते हैं। मीठा खाने का नियम यह है कि जब भी मीठा खाये तो उसके आधा घण्टे पहले और आधा घण्टे बाद कुछ न खाएं। खाना खाने के बाद मीठा कभी न खाएं।)


(दवाईयां धीरे धीरे दूसरे महीने से कम होंगी और धीरे धीरे उसको छोड़ने का कार्यक्रम होगा। दवाई पहिले महीने यथावत चलेगी)


यदि स्वस्थ होने की चाह है और स्वास्थ्य लाभ के लिए संकल्पित हो प्रयास करना चाहते हों तो हमें आपकी स्वास्थ्य यात्रा में मदद करने में खुशी होगी।


श्वेता चक्रवर्ती

गायत्री परिवार

9810893335

Tuesday, 17 December 2024

बदले की भावना छोड़ दें

 "बदले की भावना छोड़ दें"

🖋️स्वेता चक्रवर्ती, गायत्री परिवार


बदला लेना, घाव को खुजलाने जैसा है,

यह अच्छा तो लगता है, 

लेकिन स्वयं को ही, ज़्यादा नुकसान पहुँचाता है।

क्षमा करना, घाव पर मरहम लगाने जैसा है,

यह जिंदगी को आसान बनाता है।


बदले की भावना से, सिर्फ दर्द मिलता है,

क्षमा करने से ही, शांति और सुकून मिलता है..


बदले की भावना को छोड़ दें, क्रोध को खत्म होने दें,

अपने अंदर शांति का मार्ग खोजें,

अपने जीवन को बेहतर करें..


अपनी ऊर्जा को, स्वयं को ऊपर उठाने में,

और आगे बढ़ाने के लिए खर्चें,

अपनी अंतरात्मा से मार्गदर्शन लें,

स्वयं की उन्नति के लिए जो सही है वह चुनें,

बदले की भावना छोड़ें,

अपने जीवन को सही दिशा की ओर मोड़े...

Letting Go of Revenge

"Letting Go of Revenge"

🖋️By Sweta Chakraborty, AWGP


Revenge, like scratching a sore,

It feels good, but harms you more.

The pain will linger, grow and swell,

It traps you in a bitter spell.


But kindness is the healing balm,

Forgiveness brings a soothing calm.

Release the hurt, let anger cease,

Find in yourself a path to peace.


Turn your energy to rise and grow,

Let wisdom guide where you must go.

In bettering yourself, you’ll find success,

Both in this world, and happiness."

Monday, 16 December 2024

अपने मन पर नियंत्रण रखो, मन का रिमोट अपने पास रखो

 *अपने मन पर नियंत्रण रखो, मन का रिमोट अपने पास रखो*

🖋️स्वेता चक्रवर्ती, AWGP


आप टीवी नहीं हैं, इसलिए स्वयं पर नियंत्रण करें,

अपने मन का रिमोट किसी और के हाथ में न दें,

आपकी मुस्कान, आपके आंसू, दूसरे क्यों दे रहे हैं?

दूसरों को तय न करने दें कि आप आज कैसा महसूस कर रहे हैं?


ओह, दूसरे कठपुतली की तरह क्यों आपको नचाते हैं?

दूसरों के उकसाने पर आप क्यों होश खोते हैं?

आपको हमेशा स्वयं की शक्ति को जानना चाहिए,

स्वयं के अस्तित्व को पहचानना चाहिए,

शक्ति आपकी है, नियंत्रण न खोएं,

अपने मन पर पुनः नियंत्रण प्राप्त करें,

अपनी आत्मा को पुनः जागृत करें।


जागो, चेतना को ऊँचा उठाओ,

जानो कि तुम कौन हो?

दूसरे के शब्दों को अपने मन पर निशान न बनाने दो।

मन के मास्टर बनो, अपने जीवन का स्वयं नेतृत्व करो,

तुम्हारा मन सिर्फ तुम्हारा है - अपने मन में अपना मनचाहा बीज बोओ।

अपना आंनद चुनो, 

अपनी शांत चुनो,

अपना प्रेम चुनो,

अपना अस्तित्व चुनो,

अपने मन के रिमोट को,

अपनी हथेली में सुरक्षित रखो।


क्रोध एक विकल्प है,

शांति भी एक विकल्प है,

किसे चुनना है, यह स्वयं तय करो,

दूसरे के उकसाने पर,

अपनी मन की शांति को मत खोने दो,

जब वे उकसाएँ, तो अपने मन मे धैर्य के साथ सोचना,

सोच समझकर, फिर सही प्रतिक्रिया देना,

मुंह से कुछ कहना।


ओह, दूसरे के हाथ का खिलौना मत बनो,

जीवन कैसे जीना है यह खुद चुनो,

दूसरे के शब्द और कर्म,

आपके जीवन को परिभाषित नहीं करते,

आपके कर्म और आपके चिंतन,

आपके जीवन को परिभाषित करते हैं

अपनी मन की शक्ति वापस ले लो,

इसका नियंत्रण फिसलने मत दो,

यह तुम्हारा मन और चिंतन, 

तुम्हारे जीवन की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं,

अपने चिंतन पर ध्यान दो,

अपने कर्मो पर ध्यान दो,

अपने जीवन की सही स्क्रिप्ट लिखो..


उठो, अपनी चेतना को ऊँचा उठाओ,

 जानो कि तुम कौन हो?

पहचानो कि तुम कौन हो?

दूसरे के शब्दों से,

अपने मन में घाव मत बनने दो,

अपने शशक्त विचारों से,

तुरंत मन का उपचार करो,

अपने मन के मालिक बनो, 

अपने जीवन का खुद नेतृत्व करो,

तुम्हारा मन तुम्हारा है,

तुम्हारा जीवन तुम्हारा है,

अपने मन का आनंद चुनो, 

अपने मन की शांति चुनो,

अपने मन का रिमोट,

अपनी हथेली में सुरक्षित रखो।


तुम एक इंसान हो, 

कोई मशीन नहीं,

तुम महसूस करने के लिए स्वतंत्र हो,

सपने देखने के लिए स्वतंत्र हो,

अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र हो,

अपने जीवन को संवारने के लिए स्वतंत्र हो,

बुद्धिमत्ता से प्रतिक्रिया दो, 

अपने मन के रिमोट को,

अपने हाथ में रखो,

तुम्हारी मन की शांति,

तुम्हारे मन के आंनद का स्रोत,

तुम्हारे मन के भीतर है,

बस स्वयं को जानने का प्रयास करो,

स्वयं का अध्ययन अच्छे से करो...


अपने मन का रिमोट अपने हाथ में ले लो, 

इसे कसकर पकड़ लो,

अपने मन का चैनल,

स्वविवेक से ही बदलो,

किसी दूसरे को,

आपकी खुशी या दर्द का फैसला मत करने दो,

अपने मन को दूसरे के विचारों की जंजीर में मत जकड़ने दो..


उठो, अपनी चेतना को ऊँचा उठाओ, जानो कि तुम कौन हो,

पहचानो कि तुम कौन हो?

दूसरे के शब्दों से,

अपने मन में घाव मत बनने दो।

अपने मन के मालिक बनो,

अपने जीवन का स्वयं नेतृत्व करो,

अच्छी पुस्तकों का स्वाध्याय करो,

अच्छे लोगों का सत्संग करो,

पर निंर्णय स्वयं सोचविचार करो,

लोग क्या कहेंगे इसकी परवाह मत करो,

जीवन का निर्माण स्वयं विचार कर स्वयं के विवेक से करो...

Song - Master of Your Mind - Take Back Control

 *Song - Master of Your Mind - Take Back Control*

🖋️By Sweta Chakraborty


(Verse 1)

You’re not a TV, so take a stand,

Why’s your remote in someone else’s hands?

Your smile, your tears, why give them away?

Don't Let them decide how you feel today?


(Pre-Chorus)

Oh, they pull the strings, they call the show,

But you’re the one who should always know,

The power is yours, don’t lose control,

Reclaim your mind, reclaim your soul.


(Chorus)

Wake up, rise high, know who you are,

Don’t let their words write your scars.

Be the master, take the lead,

Your mind is yours—plant your seed.

Choose your love, choose your calm,

Keep your remote safe in your palm.


(Verse 2)

Anger’s a choice, so is your peace,

Why let their actions steal your release?

When they provoke, don’t lose your way,

Think, then choose what you wanna say.


(Pre-Chorus)

Oh, life’s too short to play their game,

Their actions don’t define your flame.

Take back the power, don’t let it slip,

It’s your mind, your life, your script.


(Chorus)

Wake up, rise high, know who you are,

Don’t let their words write your scars.

Be the master, take the lead,

Your mind is yours—plant your seed.

Choose your love, choose your calm,

Keep your remote safe in your palm.


(Bridge)

You’re a human, not a machine,

Free to feel, and free to dream.

React with wisdom, hold your ground,

Your peace of mind’s where truth is found.


(Breakdown)

Take the remote, hold it tight,

You’re the pilot, soar the heights.

No one decides your joy or pain,

It’s time to break the hidden chain.


(Final Chorus)

Wake up, rise high, know who you are,

Don’t let their words write your scars.

Be the master, take the lead,

Your mind is yours—plant your seed.

Choose your love, choose your calm,

Keep your remote safe in your palm.


(Outro)

Take your mind back, lead the way,

Make your life better, starting today.

Tuesday, 10 December 2024

The Raindrops

 *The Raindrops*

🖋️By Sweta Chakraborty


The raindrops fall, so soft, so clear,

Awakening love when hearts are near.

In lovers’ eyes, they weave a song,

A melody where souls belong.


The very drops, in sorrow’s guise,

Draw tears from under shattered skies.

The poor, beneath a broken roof,

Feel helpless in their harshest truth.


Yet for the saints, the drops descend,

A sacred hymn where prayers ascend.

In every drop, God’s presence flows,

A silent call the spirit knows.


For farmers’ fields, the rain delights,

It dances on the earth so bright.

Each drop, a promise, seeds embrace,

Of golden harvest, nature’s grace.


But potters weep—too soon, too fast,

The rain defeats their work, their past.

The clay remains, unshaped, unbaked,

A dream undone, a hope misplaced.


These drops, the same for all they meet,

But life, through minds and hearts, repeats.

One’s joy, another’s grief and pain,

A thousand truths within the rain.


The world, like raindrops, takes its hue,

From how you see, from what you do.

Change your mind, let courage rise,

And lift your gaze to brighter skies.


Blame not the world, nor fortune’s tide,

Transform yourself from deep inside.

For in the rain, the light will gleam,

If you believe, and chase your dream.

Monday, 9 December 2024

आँशु कीमती हैं

 तुम्हारे आँशु कीमती हैं,

इन मोतियों को यूं न बहाओ,

जहां इनकी क़ीमत नहीं,

वहां उन्हें मत लुटाओ...


उनके लिए क्या रोना,

जिसने तुम्हारा दिल तोड़ा,

उसके लिए क्या रोना,

जिसने तुम्हारा हाथ बीच मझधार में छोड़ा..


उसके लिए क्या रोना,

जिसे तुम्हारी परवाह नहीं,

उसके लिए क्या रोना,

जिसे तुम्हारी खुशियों की चाह नहीं...


समेटो इन आँशुओ को,

गहरी श्वांस लो, एक अंगड़ाई लो,

ख़ुद से कहो,

अब मैं सिर्फ मुस्कुराउँगा उनके लिए,

जिन्हें मेरी खुशियों की परवाह है...

अब मुस्कुराऊंगा ख़ुद के लिए,

क्योंकि किसी को हो न हो,

मुझे मेरे जीवन की परवाह है चाह है...


💐श्वेता चक्रवर्ती

गायत्री परिवार, गुरुग्राम

Tears of Worth

 *Tears of Worth*

🖋️By Sweta Chakraborty


Your tears are precious,

Don’t let them fall in vain,

Don’t gift them to those who see no worth in their shine.


Why weep for the ones

Who shattered your heart?

Why mourn those

Who abandoned you halfway through the storm?


Why cry for the ones

Who never looked back?

Why ache for the ones

Who dismissed your joy?


Hold back those tears,

Breathe in deeply,

Stand tall,

And whisper to yourself:


From now on,

I will smile for those who cherish my happiness.

I will smile for myself,

Because my life matters to me.


Whether the world cares or not,

I care.

I choose to live, to dream, to shine.

The Art of Truly Living

 *The Art of Truly Living*

🖋️By Sweta Chakraborty*


Are you alive? Truly alive?

Or are you merely existing, drifting through life’s days?

There is a difference, you know—

Between breathing and feeling alive, between surviving and thriving.


The sick man lying motionless on a bed still breathes.

The one burdened by sadness and worry still moves.

The worker with a weary face trudging to the office still exists.

The woman completing her chores halfheartedly is still here.


But is this life?

To live without passion, without purpose,

To wear a smile that isn’t real,

To feel the days pass but never feel yourself—

This is not truly living.


*Life belongs to those who dare.*

Those who wake up with energy, with the fire to fight,

Those who take on challenges not as burdens but as battles to win,

Those who stand tall when life knocks them down—

These are the ones truly alive.


For where there is life, there will be struggle.

Where there is rain, there will be mud.

But the brave do not sink.

They rise, they bloom—like the lotus in murky waters.

They turn pain into strength, storms into victories.


*Smile, even in adversity.*

Find light even in darkness.

When your heart is broken, mend it—

Not as it was, but as something stronger, greater, unshakable.


You are not weak.

You are not small.

You are alive—and life flows through you like a river of fire.

Know this:

You are a warrior, forged by the challenges you face.

You are brave, resilient, unstoppable.


So rise, again and again.

Stand tall. Dream big. Fight hard.

This is the art of living. This is the art of being alive.

You are here for greatness. Live it. Own it.

क्या तुम जीवंत हो? प्राणवान हो

 क्या तुम जीवंत हो? प्राणवान हो?


जीवित रहने और जीवंत रहने का,

क्या तुम फ़र्क समझते हो,

प्राण रहने का और प्राणवान बनने का,

क्या तुम हुनर जानते हो?


बिस्तर पर बीमार व्यक्ति भी जीवित है,

उदासी और चिंता में डूबा व्यक्ति भी जीवित है,

मुंह लटकाए ऑफिस जाता व्यक्ति भी जीवित है,

बेमन से गृहकार्य करती स्त्री भी जीवित है..


पर ये जीवंत और प्राणवान नहीं है,

क्योंकि इनमें कुछ कर गुजरने की चाह नहीं है,

इनके चेहरे पर सच्ची मुस्कान नहीं है...

इन्हें खुद के जीवन और अस्तित्व की पहचान नहीं है..


जिसके अंदर उत्साह उमंग है,

कुछ कर गुज़रने की चाह है,

जो किसी न किसी समस्या के समाधान में जुटा है,

जो चुनौतियों के सामने सीना तान के खड़ा है,

वही जीवंत है, वही प्राणवान है...


जीवन है तो समस्या रहेगी ही,

बरसात है तो कीचड़ होगा ही,

समस्याओं से जो जूझे,

वही तो वीर है, वही जीवंत है,

कीचड़ में जो कमल की तरह खिले, 

वही तो योद्धा है, वही प्राणवान है...


विपत्तियों में भी मुस्कुराओ,

दर्द में भी वीररस के गीत गाओ,

टूटे दिल की मरम्मत करो,

उसे और बेहतर, मजबूत और महान बनाओ...


तुम महान हो, प्राणवान हो,

जीवन ऊर्जा से ओतप्रोत हो,

ख़ुद को पहचानो, खुद को जानो,

तुम वीर हो, महावीर हो, जीवंत प्राणवान हो..


💐श्वेता चक्रवर्ती

गायत्री परिवार , गुरुग्राम

स्वयं को जानो

 तुम संसार के सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति हो,

तुम्हारा जन्म संसार के लिए उपहार है,

तुम्हारे जन्म पर पूरा ब्रह्मांड खुश है,

तुम्हारे कर्मों से महकता संसार है...


ईश्वर ने तुम्हें बनाकर कोई भूल नहीं की है,

अपितु ईश्वर की तुम महत्त्वपूर्ण कृति हो,

तुम्हें बड़े नाज़ो से ईश्वर ने गढ़ा है,

ईश्वर ने तुम्हें अपना सहयोगी चुना है...


तुम्हारी मुस्कान से संसार में खुशियां आती हैं,

तुम्हारे अस्तित्व से दुनियां संवरती है,

तुम बहुत महत्त्वपूर्ण व्यक्ति हो,

बस ख़ुद की पहचान से अंजान हो...


थोड़ा ध्यान में बैठो,

लयबद्ध श्वांस से प्राणायाम करो,

गहरे चिंतन में डुबो,

मैं क्या हूँ? कौन हूँ? मेरे जीवन का उद्देश्य क्या है?

यह जानने का प्रयास करो..


💐श्वेता चक्रवर्ती

गायत्री परिवार दिल्ली NCR

Awakening the Divine Within

 *Awakening the Divine Within*

By Sweta Chakraborty, AWGP


You are a divine soul, cherished beyond measure,

Your birth is a blessing, a celestial treasure.

The universe rejoiced the moment you arrived,

A spark of the Divine, beautifully alive.


God crafted you with infinite care and grace,

You are no accident, no misplaced trace.

You are a sacred creation, pure and refined,

A vessel of light, in body and mind.


Your smile is a gift that heals and inspires,

It sets hearts aglow like holy fires.

The world blooms brighter in your gentle embrace,

A reflection of God’s love, a radiant face.


Yet, in this journey, you wander unaware,

Of the boundless light within you, so rare.

Awaken, dear soul, to your eternal truth,

Discover the purpose that lives in your roots.


Sit still, close your eyes, and turn within,

In silent prayer, let your journey begin.

Breathe in rhythm, let your thoughts subside,

Let the Divine whisper, and be your guide.


Ask yourself softly, "Who am I truly?

What is my purpose, crafted so duly?"

Let the answers emerge like a heavenly song,

Revealing the truth where you belong.


You are God’s partner, chosen with love,

A channel of peace, guided from above.

Realize your light, your divine birthright,

For you are a soul, infinite and bright.

Saturday, 7 December 2024

Timeless bliss

 

*Timeless bliss*
by Sweta Chakraborty, #AWGP #artofliving

Do not linger in the memories of yesterday, 
For yesterday is gone, never to return. 
Live fully in this moment—this breath, this instant— 
For the past cannot change, 
And grieving for it brings no peace. 

Do not lose yourself in the fears of tomorrow, 
For tomorrow is uncertain, yet to unfold. 
Live here, now, where life is happening, 
For what you do today becomes your past, 
And it shapes the path to your tomorrow. 

Happiness does not dwell in yesterday’s shadows, 
Nor does it hide in tomorrow’s promise. 
True joy lies in this very moment, 
Where awareness brings clarity and calm. 
To be fully present is to embrace bliss. 

But if you are chained by desires and expectations, 
Longing for something from others, 
You will suffer yesterday, today, 
And carry that suffering into tomorrow. 

Trust in yourself and the Divine. 
Let go of the weight of wanting, 
And you will find joy flowing endlessly— 
Yesterday, today, and into all your tomorrows. 

Free yourself from anger, greed, and attachment. 
Rise above desires that enslave the heart. 
In that freedom, life becomes heaven, 
Unburdened, untangled, and serene. 
For in living fully now, you discover true peace.

सुख का आधार

 *सुख का आधार*


कल के भुलावे में मत जियो,

इस क्षण और इस पल में जियो,

जो वक्त गुजर गया वापस न आएगा,

अतः बीते कल का रोना मत रोवो,

जो वक्त अभी आया ही नहीं,

उस आने वाले कल की चिंता में मत जियो,

इस क्षण और इस पल में जियो...


आज इस क्षण में जो कर रहे हो,

वही तुम्हारा बीता हुआ कल बनेगा,

आज इस क्षण में जो कर रहे हो,

वहीं तुम्हारे आने वाले कल का आधार बनेगा...


न बीते कल में सुख है, 

न हीं आने वाले कल में सुख है,

सुख तो इसी पल इसी क्षण में है,

यदि तुम होशपूर्वक जी रहे हो, स्थितप्रज्ञ हो,

तो तुम आनन्द में हो, क्योंकि तुम इस पल में चैतन्य हो..


यदि तुम कामना वासना से ग्रस्त हो,

किसी से कुछ पाने की अपेक्षा में हो,

तो तुम कल भी दुःखी थे, आज भी दुःखी हो, 

और आने वाले कल में भी दुःखी ही रहोगे...


स्वयं पर और उस परम् पिता पर विश्वास रखते हो,

और किसी से कुछ भी अपेक्षा नहीं रखते,

तो तुम कल भी सुखी थे, आज भी सुखी हो,

और आने वाले कल में भी सुखी ही रहोगे...


यदि क्रोध मोह और लोभ के बंधन में नहीं हो,

साथ ही इच्छाओं वासनाओं से परे हो तो,

जीवित रहते हुए ही तुम स्वर्ग में हो,

तुम बंधन मुक्त हो और तुम आंनद में हो..


💐श्वेता चक्रवर्ती

गायत्री परिवार, गुरुग्राम, हरियाणा, भारत

Friday, 6 December 2024

Human: A Lost God

 Human: A Lost God

By Sweta Chakraborty


Man, a shadow of a forgotten god,

Wanders through life, veiled and flawed.

His wealth lies not in gold or land,

But in the spirit, the work of his hand.


Unaware of the divine within,

He treads a path of fleeting whims.

Reduced to instincts, a mere survival,

Forgetting his soul's higher revival.


Man, you are free to act, to choose,

Yet outcomes rest beyond your views.

Sow the seeds—be they kind or cruel—

Fate shall mirror the deeds of your rule.


A crossroad lies within your grasp,

Will you embrace or let it lapse?

To rise as a god or descend as a beast,

The pen of your actions will write the feast.


Awaken the soul from its deep despair,

Let your consciousness rise, lay bare.

Through noble deeds and virtues grand,

Shape a life that dares to stand.


From man to divine, a transformation,

A life of purpose, a sacred foundation.

No longer lost, no longer bound,

Man, the god within, at last is found.

Thursday, 5 December 2024

वीरता बनाम क्रूरता

 वीरता बनाम क्रूरता


आसान है क्रूर बनना,

कठिन है वीर बनना...

आसान है आतंक फैलाना,

कठिन है सुख शांति लाना...


आसान है विध्वंस करना,

कठिन है सृजन करना,

आसान है हंसते को रुलाना,

कठिन है रोते को हंसाना...


आसान है जिन्दे को मारना,

कठिन है मरते हुए को जिलाना,

आसान है अहंकार जगाना,

कठिन है स्वभाव में विनम्रता लाना...


आसान है दूसरों के दोष गिनाना,

कठिन है स्वयं में सुधार लाना,

आसान है हैवान बनना,

कठिन है इंसानियत स्वयं में जगाना...


पशु भी आसान काम कर लेते हैं,

कूड़े करकट भी प्रवाह में बह लेते हैं,

वीर इंसान ही कठिन कार्य कर सकता है,

प्रवाह के विरुद्ध भी तैर सकता है...


जागो स्वयं को पहचानों,

क्रूरता नहीं वीरता को अपनाओ,

स्वयं की कमजोरियों पर विजय पाओ,

ईश्वर की राह पर कदम बढ़ाओ..


रोते को हंसाओ,

दूसरों की चोट पर मरहम लगाओ,

सुख बांटो और दूसरों का दुःख बटाओ,

स्वयं में देवत्व जगा धरती को स्वर्ग बनाओ...


~लेखिका श्वेता चक्रवर्ती

गायत्री परिवार गुरुग्राम, हरियाणा

9810893335

Cruelty comes easily, bravery takes might,

 Cruelty comes easily, bravery takes might,

Spreading terror's simple, but peace requires a fight.

Destruction's effortless, creation's a test,

Bringing laughter to tears is easy, but comforting the grieving is best.


Killing's a cruel act, reviving's a noble deed,

Ego's easily awakened, humility's a virtue to read.

Even animals can do harm, and garbage flows with the tide,

But only the brave can do what's right, and swim against the currents with pride.


Awaken to your true self, and choose bravery over spite,

Conquer your weaknesses, and walk the path of what's right.

Bring joy to those who sorrow, and heal the wounds of others too,

Discover your inner divinity, and make the world a brighter hue.


Written by ~ Sweta Chakraborty

AWGP

40 दिन का स्वास्थ्य अनुष्ठान* - लीवर, किडनी और पेनक्रियाज की सफाई और उनकी कार्यप्रणाली को बेहतर बना रोगमुक्त करने के लिए

 *40 दिन का स्वास्थ्य अनुष्ठान* - लीवर, किडनी और पेनक्रियाज की सफाई और उनकी कार्यप्रणाली को बेहतर बना रोगमुक्त करने के लिए 1- दूध पनीर या दू...