*अँग्रेजी नववर्ष 2018 की शुभकामनाएं*
शक्ति संचय के पथ पर,
निरन्तर हम आगे बढ़ें,
सूझ बूझ समझदारी से,
सुनहरा भविष्य हम गढ़े।
श्रेष्ठ जीवन लक्ष्य चुनें,
निरन्तर उस् ओर कदम बढ़े,
सामर्थ्य औ समझदारी के पंखों से,
ऊँची से ऊँची उड़ान भरें।
कठिन से कठिन पुरुषार्थ करें,
और सफ़लता की नित्य सीढ़ी चढ़े,
सद्विवेक सद्चिन्तन से,
सुनहरा भविष्य हम गढ़े।
जहाँ भी हम रहें,
वहां का अँधेरा दूर करें,
सतकर्मो और सत्प्रयासों से,
देश का भी सुनहरा भविष्य गढ़े।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोष, शहीद आज़ाद, बिस्मिल इत्यादि की तरह न ही हम जेल में हैं न ही हमें अंग्रेज़ो की यातना सहनी है, न डंडो की मार से सर फ़ूटने का डर है और न ही फाँसी का डर है। जब ये सब विपरीत परिस्थितियों में राष्ट्र निर्माण की सोच सकते है, देश की आज़ादी की सोच सकते है, देश का भला सोच सकते हैं, तो फ़िर हम सब आज़ाद भारत में रह के देश के उद्धार की क्यूँ नहीं सोच सकते?*
*हम सब जहाँ जिस परिस्थिति में भी हैं एक बार इस ओर मिलकर प्रयास कर दें तो देश का सुनहरा भविष्य गढ़ सकते हैं।*
*इस नववर्ष देशहित एक शुभ संकल्प लें, सूझबूझ और कठिन परिश्रम से स्वयं का भी सुनहरा भविष्य गढ़े और (वृक्षारोपण अभियान, नशा उन्मूलन अभियान, साक्षरता अभियान, स्वच्छता अभियान, विचारक्रांति अभियान, स्वावलम्बन अभियान) इत्यादि में भागीदारी करके देश के सुनहरे भविष्य गढ़ने में भी सपरिवार योगदान दें।*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
आपके, आपके परिवार, और आपके देश को नववर्ष मंगलमय हो। आप भी स्वस्थ,सुखी और समृद्ध रहें, आपका परिवार भी स्वस्थ,सुखी और समृद्ध रहे और आपका देश भी स्वच्छ और समृद्ध रहे।
🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इण्डिया यूथ एसोसिएशन
शक्ति संचय के पथ पर,
निरन्तर हम आगे बढ़ें,
सूझ बूझ समझदारी से,
सुनहरा भविष्य हम गढ़े।
श्रेष्ठ जीवन लक्ष्य चुनें,
निरन्तर उस् ओर कदम बढ़े,
सामर्थ्य औ समझदारी के पंखों से,
ऊँची से ऊँची उड़ान भरें।
कठिन से कठिन पुरुषार्थ करें,
और सफ़लता की नित्य सीढ़ी चढ़े,
सद्विवेक सद्चिन्तन से,
सुनहरा भविष्य हम गढ़े।
जहाँ भी हम रहें,
वहां का अँधेरा दूर करें,
सतकर्मो और सत्प्रयासों से,
देश का भी सुनहरा भविष्य गढ़े।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोष, शहीद आज़ाद, बिस्मिल इत्यादि की तरह न ही हम जेल में हैं न ही हमें अंग्रेज़ो की यातना सहनी है, न डंडो की मार से सर फ़ूटने का डर है और न ही फाँसी का डर है। जब ये सब विपरीत परिस्थितियों में राष्ट्र निर्माण की सोच सकते है, देश की आज़ादी की सोच सकते है, देश का भला सोच सकते हैं, तो फ़िर हम सब आज़ाद भारत में रह के देश के उद्धार की क्यूँ नहीं सोच सकते?*
*हम सब जहाँ जिस परिस्थिति में भी हैं एक बार इस ओर मिलकर प्रयास कर दें तो देश का सुनहरा भविष्य गढ़ सकते हैं।*
*इस नववर्ष देशहित एक शुभ संकल्प लें, सूझबूझ और कठिन परिश्रम से स्वयं का भी सुनहरा भविष्य गढ़े और (वृक्षारोपण अभियान, नशा उन्मूलन अभियान, साक्षरता अभियान, स्वच्छता अभियान, विचारक्रांति अभियान, स्वावलम्बन अभियान) इत्यादि में भागीदारी करके देश के सुनहरे भविष्य गढ़ने में भी सपरिवार योगदान दें।*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
आपके, आपके परिवार, और आपके देश को नववर्ष मंगलमय हो। आप भी स्वस्थ,सुखी और समृद्ध रहें, आपका परिवार भी स्वस्थ,सुखी और समृद्ध रहे और आपका देश भी स्वच्छ और समृद्ध रहे।
🙏🏻श्वेता चक्रवर्ती
डिवाईन इण्डिया यूथ एसोसिएशन